श्री जी. डी.पारीक
श्री जी. डी.पारीक
इनका सिंचाई (जल संसाधन विभाग), सचिवालय, कृषि विभाग, राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान , विशेष योजना संगठन, डीपीएपी, डीआरडीए, कमान क्षेत्र विभाग, वापकॉक्स लिमिटेड, भारत सरकार इत्यादि में 42 साल का अनुभव है।
यह विस्तृत रूप में बाहर से सहायता प्राप्त परियोजनाओं जैसे कैनेडियन और यूरोपियन यूनियन स्टेट पार्टनरशिप परियोजनाओं से संबंधित रहे हैं। उन्होंने 101 कृषि और संवर्गीय श्रेत्र प्रशिक्षण, प्रबंधन, सिंचाई, भूमि गत जल निकास , प्रशिक्षण का प्रबंधन कार्यक्रमों में भाग लिया है।
उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर 45 बार लघु वार्ताए दिए हैं। वे राजस्थान कृषि सरकार, जयपुर, राजस्थान से सयुंक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात अब वापकॉक्स लिमिटेड, जीओआई, जयपुर, राजस्थान में वरिष्ठ सलाहकार के पर पर कार्यरत हैं।
इस के अतरिक्त वे नेशनल सहज कृषि परियोजना (एन एस ए पी- अब सहज कृषि मिशन) से सदस्य सचिव/ नेशनल कृषि कॉर्डिनेटर (एन एस ए पी )से वर्ष 2010 से और सहज योग से मई 1997 से जुड़े हैं (www. sahajkrishi.org/english)
श्री जी डी पारीक का जन्म 15 मई 1953 को ब्रजभूमि (श्री कृष्ण का क्षेत्र जहां वे पशुओं को चारतें थे) तहसील कlमवन, कlमा, भरतपुर, राजस्थान में हुआ था।