उदयपुर सामूहिकता - राजस्थान कृषि महोत्सव में सहजयोग प्रचार-प्रसार स्टाल पर उमड़ी कृषकों की भीड़

Spread the love

राजस्थान कृषि महोत्सव – उदयपुर में सहजयोग प्रचार-प्रसार स्टाल पर उमड़ी कृषकों की भीड़ । उदयपुर सामूहिकता द्वारा सभी को दिया जा रहा आत्मसाक्षात्कार और सहज कृषि की जानकारी।

राज्य सरकार तीन जिलों में आयोजित इस सात दिवसीय महोत्सव् का प्रारम्भ जयपुर जिले में त्रिदिवसीय आयोजन दिनांक 16 जून से 18 जून तक के साथ हुआ। इसके पश्चात आगामी 27 और 28 जून को महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन उदयपुर में रहा और महोत्सव् का समापन दिनांक 30 जून से 1 जुलाई जोधपुर में दो दिवसीय आयोजन के साथ हुआ।

राजस्थान सामूहिकता द्वारा इस महोत्सव में निम्न लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 33 जिले के कृषकों द्वारा भाग लिया गया।

तीनो जिलों में आयोजित महोत्सव् में सहज प्रचार-प्रसार की स्टाल लगाकर आने वाले ग्रामीणों के सर्वांगीण उत्थान हेतु उनको सहजयोग के माध्यम से कुंडलिनी जागरण एवं इससे प्राप्त होने वाले दिव्य लाभों के विषय में बताया गया।

परम् चैतन्य के द्वारा कृषि,पशुपालन, मत्स्यपालन, मधुमक्खी पालन इत्यादि व्यवसयिक कृषि उपक्रमों में कम लागत में अधिक उत्पादन के विषय में उपलब्ध तथ्यों के आधार पर बताया गया।

तीनो जिलों में लगभग 8500 ग्रामीणों को उनका आत्मसाक्षात्कार प्राप्त हुआ

20000 के करीब सहज प्रचार-प्रसार और सहज कृषि से सम्बंधित साहित्य का वितरण ग्रामीणों में किया गया।

स्टाल पर आने वाले ग्रामीणों का यथायोग्य डेटा संग्रह करने का प्रयास किया गया और आगामी दिवसों में इसका प्रयोग कर यथायोग्य फॉलोअप कार्यक्रम अथवा नवीन कार्यक्रम सम्बंधित ग्राम में करने की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है।

राजस्थान में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके में सहजयोग जनजागरण एवं सहज कृषि से सम्बंधित कार्य सम्पन हुआ है।

इस कार्य हेतु कृपा बरसाने हेतु मैं सर्वप्रथम देवी परमेश्वरी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान सामूहिकता को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। आप सभी के अथक प्रयासों से यह कार्य इतनी सुन्दरतापूर्वक सम्पन्न हुआ है।

मैं विशेष रूप से हमारे माननीय राष्ट्रीय ट्रस्टी ( राजस्थान,गुजरात) श्री श्रीचंद चौधरी, हमारे राज्य समन्वयक ( ग्रामीण) श्री नवनीत त्रिपाठी, राज्य समन्वयक श्री रमेश गुप्ता एवं सभी तीनो जिलों के सम्मानीय जिला समन्वयक एवं माननीय जिला ग्रामीण समन्वयको का भी आभार व्यक्त करता हूँ। इस दैवीय कार्य हेतु आप सभी का मार्गदर्शन एवं अनुभव लाभ सम्पूर्ण राजस्थान सामूहिकता को प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है इस तीन जिलों में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम पश्चात 43 ग्रामो के प्रतिनिधियों द्वारा अपने ग्राम में सहजयोग आत्मसाक्षात्कार के कार्यक्रम करने हेतु आमंत्रण प्राप्त हुआ है। आने वाले दिवसों में यह कार्य यथाशीघ्र सम्पन्न किये जायेंगे।

इस दैवीय कार्य हेतु समस्त राजस्थान सामूहिकता पर कृपा करने हेतु श्री माताजी के श्रीचरणों में अनन्त कोटि आभार है और प्रार्थना है आप ऐसी ही कृपा सदा सर्वदा हम सभी पर बनाये रखियेगा ।

जय श्री माताजी

भवदीय
जी.डी. पारिख – राष्ट्रीय समन्वयक ग्रामीण मिशन

प्रतिलिपि:
*समस्त ट्रस्टी (नेशनल ट्रस्ट)

  • श्री नवनीत त्रिपाठी (राज्य समन्वयक- ग्रामीण)
    *श्री रमेश गुप्ता ( राज्य समन्वयक)
    *समस्त जिला समन्वयक (राज.)
    *समस्त जिला ग्रामीण समन्वयक ( राज.)
Rajasthan-Kisan-Mahotsav-Sahaja-work-Report

राजस्थान-कृषि-महोत्सव-कार्य-प्रगति-सूचना

परम् पूज्य श्री माताजी की असीम अनुकम्पा और आशीर्वाद में बेहद ही बड़ी संख्या में कृषक भाई-बहिन और मेला प्रांगण में उपस्थित आगन्तुक सहजयोग स्टाल पर पहुंच रहे है और अपना आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर रहे है । सभी नवीन साधको को आत्मसाक्षात्कार प्रदान करने पश्चात यथायोग्य उनका डेटा संग्रहण भी उदयपुर सामूहिकता द्वारा किया जा रहा है । सभी साधकों को सहजयोग परिचय पुस्तिकाओं का वितरण भी किया जा रहा है । सभी साधको को उनके नजदीकी ध्यान केंद्र का पता और समय बताकर उदयपुर सामूहिकता द्वारा पधारने का आग्रह भी किया जा रहा है ।
आइए सभी मिलकर देवी परमेश्वरी के श्रीचरणों में प्रार्थना करते है की आज अधिक से अधिक नए साधक सहजयोग स्टाल पर पधारें, अपना आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करें और सहज की मुख्य धारा में शामिल हों ।

परम् पूज्य श्री माताजी की असीम अनुकम्पा और आशीर्वाद में राजस्थान सामूहिकता को राज्य के तीन जिलों जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर आयोजित राजस्थान कृषक महोत्सव् में सहजयोग प्रचार- प्रसार और सहज कृषि की प्रारम्भिक जानकारी देने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »